तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक करेगी ये अभिनेत्री

नई दिल्ली। हाल के समय में बॉलीवुड में कई बायोपिक बने हैं। बड़े-बड़े डाइरेक्टर और एक्टर बायोपिक में नजर आ चुके हैं। खबर है कि अब कंगना रनौत तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और राजनीति की जानी-मानी हस्ती जयललिता की किरदार में नजर आएंगी। कंगना रनौत पहले रानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में काम कर चुकी हैं। फिल्म को लोगों ने खुब पसंद भी किया था। इस फिल्म में कंगना रनौत का नाम फाइनल हो गया है और इसका ऐलान भी कर दिया गया है।
इस फिल्म का तमिल में नाम ‘थलाइवी’ और हिंदी में नाम ‘जया’ होगा। दोनों भाषाओं में बन रही इस फिल्म का डायरेक्शन विजय करेंगे। विजय ने इससे पहले ‘मद्रासपट्टिनम’ और ‘देइवा थिरुमगाल’ जैसी मशहूर फिल्में बना चुके हैं। जयललिता की बायॉपिक में कंगना को लिए जाने पर विजय ने कहा, ‘जयललिता मैडम हमारे देश की एक बड़ी नेता थीं। उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाना एक बड़ी जिम्मेदारी है और हम इसे ईमानदारी से पूरा करने जा रहे हैं। मुझे भारत की सबसे टैलंटेड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत से जुड़ने पर खुशी है।’

इस फिल्म को के.वी. विजयेंद्र प्रसाद लिखेंगे जिन्होंने इससे पहले ‘बाहुबली’ जैसी सुपरहिट फिल्म लिखी है। कंगना ने इस फिल्म के बारे में कहा, ‘जयललिता हमारे देश की एक सबसे सफल महिला थीं। वह अपने समय की सुपरस्टार थीं और उसके बाद राजनीति में भी सफल हुईं। उन पर बन रही फिल्म से जुड़कर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं।’


कंगना रनौत की बात करें तो उनकी इमेज भी एक सशक्त महिला की है। ऐसे में वे जयललिता के किरदार के लिए बिल्कुल सही च्वाइस मालूम होती हैं। उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को भी काफी तारीफें मिली थीं। इस फिल्म के निर्देशन का काम भी कंगना ने ही किया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*