तंज कसा: पीएम मोदी अनिल अंबानी के चौकीदार : राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार के पूर्णिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले कहते थे मुझे पीएम बनाओ जो भी चाहते हो मिल जाएगा, अब कहते हैं कि हम सब चौकीदार। चौकीदार गरीबों के घर में मिलता है या अमीरों के? वो हैं चौकीदार, मगर गरीबों के नहीं, अनिल अंबानी के चौकीदार हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी आप लोगों को मितरों कहते हैं, लेकिन अनिल अंबानी, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी को भाईयों कहते हैं। दरअसल, मितरों का पैसा उन्होंने भाईयों को दे दिया। राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर भी केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मैं जनता से पुछना चाहता हूं कितना रोजगार मिला आपको। मोदी जी ने झूठ बोला।. बिहार की आत्मा का अपमान किया। अभी आपने मुझे मखाने का माला पहनाया। मोदी ने क्या फूड प्रोसेसिंग का कारखाना लगाया। किसानों का कर्जा माफ किया। प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 2014 में आपने गरीबों के खाते में 15 लाख डालने का आश्वासन दिया था और अब कहते हैं कि सब चौकीदार हैं। मैं तो आपसे पूछना चाहता हूं कि आप कैसे चौकीदार हैं? चौकीदार तो अमीरों के घर में होते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि पीएम ने मित्रों के जेब से पैसा निकालकर भाई को दे दिया। बिहार के लोग बतायें कि कितने बेरोजगारों को उन्होंने रोजगार दिया है। पीएम मोदी बताएं कि उन्होंने किसानों के लिए क्या किया? राहुल ने सभा में मौजूद महिलाओं से कहा कि पीएम मोदी ने आपके घर में घुसकर पैसा निकाल लिया। हर दिन चोरी हो रही, कब तक इस तरह अपनी कमाई लुटते हुए बिहार के लोग देखते रहेंगे? साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि जिसदिन हमारी राजस्थान, एमपी में सरकार बनी उसके दस दिनों के भीतर ही हमने किसानों का कर्जा माफ़ किया, हम जो कहते हैं वो करते हैं। उनका काम चोरी करने का है और हमारा काम मजदूरी करने का। अब जब पीएम आयें तो उनसे पूछना कि झूठे वादे क्यों किये ? उन्होंने कहा कि अगर मेरी सरकार बनी तो कम आय वालों के खाते में सीधा पैसा खाते में जाएगा। मैं ऐसा नहीं कि 56 इंच का सीना बताने वालों की तरह वादा करूं, उन्होंने वादा किया था रोजगार देगें, कहां है रोजगार? पांच साल से फ्लॉप पिक्चर चलती रही और जनता बेवकूफ बनती रही।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*