आड़वाणी समेत बीजेपी के 75 नेताओं का कटा टिकट

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी अगुवाई कर रहे प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के रूख से साफ है कि 75 की उम्र पार कर चुके पार्टी नेताओं को चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा। बीजेपी केंद्रीय चुनाव समीति के लोकसभा चुनाव में इस फॉर्मूले पर काम करती नजर रही है। 75 की उम्र पार कर चुके नेताओं के टिकट कटने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बीजेपी के अपने दिग्गज और सबसे वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को टिकट नहीं दिया। उनकी जगह पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को गांधी नगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा भगत सिंह कोश्यापी और बीसी खंडूरी को भी टिकट नहीं दिया गया।
अब शांता कुमार और करिया मुंडा की भी टिकट कटने की खबर आ रही है। बीजेपी ने कांगड़ा से शांता कुमार की किशन कपूर को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि पार्टी ने खुंटी से करिया मुंडा की जगह अर्जुन मुंडा को टिकट दिया है। शांता कुमार हिमाचल की कांगड़ा से 4 बार और करिया मुंडा झारखंड की खूंटी से 8 बार सांसद रहे। वहीं बीजेपी के सीनियर नेताओं में शुमार मुरली मनोहर जोशी को भी टिकट काटे जाने की संभावना है। 75 साल की उम्र पार कर चुके हुकुम देव नारायण यादव को टिकट नहीं दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी 75+ नेताओं को न तो मंत्री बनाने और न ही उन्हें पार्टी में कोई पद देने का निर्णय लिया गया था। इसके तहत लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के अलावा 75 साल से अधिक के नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई, जिनमें शांता कुमार, बीसी खंडूरी, हुकुम देव यादव, कारिया मुंडा, बिजया चक्रवर्ती शामिल हैं। मोदी सरकार में 75 की उम्र पूरी होने पर कलराज मिश्रा, नजमा हेपतुल्ला को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*