भारतीय वायुसेना को मिला नया अत्याधुनिक हथियार

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना को अत्याधुनिक हथियार मिल गया है। वायुसेना के बेड़े में अत्याधुनिक हेलिकॉप्टर ‘चिनूक’ मिल गया है। ये हेलिकॉप्टर किसी समय और मौसम में दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए काफी है। इसे मल्टी मिशन हेलिकॉप्टर को बोइंग कंपनी ने बनाया है। दुनियाभर के लिए टेररिस्तान चुके पाकिस्तान की शैतानी हरकतों को देखते हुए वायुसेना ने इसे पाक सीमा पर तैनात करने का फैसला किया है। इसे पाकिस्तानी सीमा पर वायुसेना को और अधिक ताकतवर बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा। इसे चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन में एयरफोर्स के बेड़े में शामिल किया गया है।
भारत ने ऐसे 15 हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए डील किया है। फिलहाल इस समय 4 हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल किया जा रहा है। बाकी 11 चिनूक हेलीकॉप्टरों को जल्द ही बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा। चिनूक हेलिकॉप्टर को अमेरिकी वायुसेना 1962 से ही इस्तेमाल कर रही है। कंपनी ने अब तक कुल 1179 चिनूक हेलिकॉप्टर बनाए हैं। खराब मौसम में भी ये हेलिकॉप्टर उड़ान भरने में सक्षम है। इस हेलिकॉप्टर की अधिकतम स्पीड 315 किमी प्रति घंटे है। ऊंचाई वाले हिमालयी क्षेत्र में यह हेलिकॉप्टर काफी कारगर हो सकता है। यह हेलिकॉप्टर छोटे से हेलिपैड और घाटी में भी लैंड कर सकता है। यह दुनिया के 19 देशों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*