नई दिल्ली , शराब कारोबारी विजय माल्या ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर चार ट्वीट कर तंज कसा है। ट्वीट में माल्या ने कहा, ‘मैं एक बार फिर से दोहराता हूं कि मैंने पीएसयू बैंकों और अन्य सभी लेनदारों का भुगतान करने के लिए कर्नाटक हाई कोर्ट के सामने भुगतान की पेशकश की है। बैंक मेरे पैसे क्यों नहीं लेते? यह पैसे जेट एयरवेज को बचाने में उनकी मदद करेंगे कुछ और नहीं।’ इससे पहले किए गए एक अन्य ट्वीट में माल्या ने लिखा, ‘मैंने किंगफिशर एयरलाइंस में 4 हजार करोड़ रुपए का निवेश कंपनी और उसके कर्मचारियों को बचाने के लिए किया, लेकिन मेरी इस कोशिश को पहचाना नहीं गया और हर संभव तरीके से मेरी आलोचना की गई। इन्हीं पीएसयू बैंकों ने भारत की सबसे अच्छी एयरलाइंस को बर्बाद कर दिया, जिसके पास बेहतरीन स्टाफ और कनेक्टिविटी थी. एनडीए के दौर में यह दोहरा मापदंड है।’
एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए माल्या ने लिखा कि जेट एयरवेज की तरह ही उनकी कंपनी की भी मदद की जानी चाहिए थी। माल्या ने ट्वीट किया, ‘यह देखकर खुशी हुई कि सरकारी बैंकों ने जेट एयरवेज को बेल आउट पैकेज दिया ताकि नौकरियां, कनेक्टिविटी औ संस्था को बचाया जा सकेग। यही इच्छा थी कि ऐसा ही किंगफिशर के लिए भी किया जाता।
सरकारी बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये कर्ज लेकर भागे शराब कारोबारी ने कहा, ‘मैंने कंपनी और एंप्लॉयीज को बचाने के लिए किंगफिशर एयरलाइंस में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश किया। इस पर ध्यान नहीं दिया गया और इसकी बजाय उत्पीड़न किया गया। इन्ही सरकारी बैंकों ने देश की सबसे अच्छी एयरलाइन कंपनी को फेल करने का काम किया। एनडीए सरकार में दोहरे मानदंड अपनाए गए।’
Leave a Reply