आईपीएल: इस महान गेंदबाज ने अश्विन की हरकत को शर्मनाक और निंदनीय बताया

नई दिल्ली। आईपीएल के सीजन-12 में सोमवार को खेले गए पंजाब बनाम राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन द्वारा जोस बटलर को किए गए मांकडिंग रनआउट पर विवाद बढ़ता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर और राजस्थान रॉयल्स के ब्रैंड ऐंबैसडर शेन वॉर्न ने आईपीएल के मैच में जोस बटलर को मांकडिंग करने वाले रविचंद्रन अश्विन की कड़ी निंदा करते हुए उनकी हरकत को शर्मनाक और खेलभावना के विपरीत करार दिया। बटलर आईपीएल के इतिहास में ‘मांकडिंग’ के शिकार होने वाले पहले बल्लेबाज बने।
बटलर रविवार को उस समय 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे जब अश्विन ने उन्हें चेतावनी दिए बिना मांकडिंग से आउट किया। उस समय रॉयल्स टीम जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही थी लेकिन बटलर के आउट होने के बाद मैच का रूख बदल गया और टीम 14 रन से हार गई।
वॉर्न ने ट्विटर पर लिखा, ‘बतौर कप्तान और बतौर इंसान अश्विन ने निराश किया। सभी कप्तान आईपीएल को खेलभावना से खेलने के करार पर हस्ताक्षर करते हैं। उस समय अश्विन गेंद डालने नहीं जा रहे थे तो वह डेड बॉल होती। अब बीसीसीआई को देखना है क्योंकि इससे आईपीएल की अच्छी छवि नहीं बन रही।’
वहीं इस बीच आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने ट्वीट किया, ‘जहां तक मुझे याद है वह कप्तानों और मैच रेफरी की बैठक थी और बतौर चेयरमैन मैं भी मौजूद था। इसमें तय किया गया था कि यदि दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज बाहर निकल भी आता है तो भी गेंदबाज शिष्टाचारवश उसे रन आउट नहीं करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘शायद वह बैठक कोलकाता में आईपीएल के किसी सत्र से पहले हुई थी। उसमें धोनी और विराट दोनों मौजूद थे।’

क्या है मांकडिंग रनआउट:
आपको बता दें कि अश्विन द्वारा गेंद फेंकने से पहले ही नॉन स्ट्राइक पर खड़े राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर क्रीज से बाहर निकल गए थे, जिसके बाद अश्विन ने नॉन-स्ट्राइकर छोर की बेल्स गिराकर उन्हें रनआउट कर दिया था। ऐसे रनआउट को मांकडिंग रनआउट कहा जाता है। कहने का मतलब है कि मैच के दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज, गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले क्रीज से बाहर निकले तो गेंदबाज उसे रन आउट कर सकता है। इसमें गेंद रिकॉर्ड नहीं होती लेकिन विकेट गिर जाता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*