बीजेपी को मिल सकता है 2.5 किलो के हाथ का साथ…

लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां बॉलीवुड सितारों को पार्टी ज्वॉयन करने का प्रस्ताव दे चुकी हैं। अब इस कड़ी में सनी देओल का नाम भी सामने आया है । खबरों की मानें तो सनी देओल जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं । साथ ही बीजेपी उन्हें गुरदासपुर सीट के लिए टिकट भी देना चाहती है ।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी ने सनी देओल से इस बारे में बात की है लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है । अभी ये भी साफ नहीं हुआ है कि सनी कब बीजेपी में शामिल होंगे । बीजेपी की ओर से एक्टर विनोद खन्ना चार बार गुरदापुर सीट से सांसद रह चुके हैं । 2017 में विनोद खन्ना के निधन के बाद ये सीट कांग्रेस के पाले में आ गई । 2017 के उपचुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के सुनील जाखर को जीत हासिल हुई थी । सनी देओल के पिता धर्मेंद्र और सौतेली मां हेमा मालिनी का राजनीति से पुराना नाता रहा है ।
धर्मेंद्र बीजेपी के टिकट पर 2004 में राजस्थान की बीकानेर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और उन्हें यहां जीत भी मिली थी । वहीं उनकी सौतेली मां हेमा मालिनी अभी मथुरा से बीजेपी सांसद हैं । 62 साल के सनी देओल अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं । पिछले साल उनकी फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ आई थी ।
इसके अलावा सनी जल्द ही अपने बेटे करण देओल की बॉलीवुड में एंट्री कराने जा रहे हैं । सनी ने खुद बेटे करण की डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ को डायरेक्ट किया है । फिल्म के कुछ पोस्टर सामने आ चुके हैं । ये फिल्म एक लव स्टोरी होगी । सनी देओल बेटे के डेब्यू में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*