जानिए कहाँ है – भारत का एकमात्र गीता स्तंभ, जिस पर लिखित है समुचित गीता…

मथुरा से तीन किलोमीटर दूर वृन्दावन मार्ग पर गीता उपदेशक-लोकनायक के एक मात्र मंदिर पर नजर ठहर जाती है | मंदिर के बीचोबीच खड़ा स्तम्भ ध्यानाकर्षण करता है | यह कोई साधारण स्तम्भ नहीं है | इस पर आपको समुचित ध्याय (282,श्लोक 700) उतकरणित है | नीचे सारथी श्री कृष्णा अर्जुन को निष्काम कर्म का महत्व समझा रहे है | मथुरा में श्रीमद्भगवत गीता मंदिर ही एकमात्र ऐसा है जहां गीता का हर एक अध्याय खुला है | स्थापत्य की द्रष्टि से भी मंदिर महत्व रखता है | निज मंदिर में शंख चक्रधारी गीता वक्ता भगवन कृष्णा की मूर्ति है | मंदिर की दीवारों पर द्रौपदी चिर हरण , कौरव सभा में कृष्ण के अनेक रूप, शिशुपाल का वध आदि की प्रसंग जीवित हो उठते हैं | बलदेव दास बिरला ने सन 1945 में इसका निर्माण कराया था |

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*