नई दिल्ली। हाल ही में कांग्रेस पार्टी से जुड़ने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद व अभिनेता परेश रावल के बीच बयान और बहस तीखी हो गई है. न्यूज़ 18 इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में परेश रावल ने फिल्मी सितारों के चुनाव में आने की बात पर कहा कि ये अच्छा है लेकिन उन्हें भीड़ जुटाने से ज्यादा काम करना पड़ेगा. परेश रावल ने उर्मिला के कांग्रेस से जुड़ने की बात पर कहा कि लोग भले ही ग्लैमर के ज़रिए भीड़ जुटा लें, सीट जीतने के लिए आपको काम करना पड़ता है. परेश रावल ने कहा कि जनता जानती है कि वो (फिल्म से राजनीति में आए लोग) कितना काम कर पाएंगे और कितना नहीं.
परेश रावल के इस बयान पर उर्मिला ने कहा कि वो फिल्मों से अब राजनीति में आ गई हैं और इस जगह की अच्छी समझ ले कर आई हैं. वो जानती हैं कि फिल्मी सितारे थोड़ी बहुत भीड़ जुटा लेते हैं लेकिन जनता समझदार है. परेश रावल पर तंज़ कसते हुए उर्मिला ने कहा कि लोग असली – नकली का फर्क करना जानते हैं. एक फिल्मी एक्ट्रेस वोट मांगने के लिए हाथ जोड़ रही है या फिर वो वाकई काम करना चाहती है इस बात का पता लोगों को लग ही जाता है.
उर्मिला मातोंडकर, कांग्रेस पार्टी के लिए मुंबई की उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली हैं. वहीं परेश रावल भाजपा के लिए अहमदाबाद पूर्व से सांसद हैं और इस बार चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं. इन दोनों अभिनेताओं ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. चाइना गेट, दौड़, जुदाई, सत्या जैसी फिल्मों में दोनों ही कलाकार साथ थे. हालांकि उर्मिला इन फिल्मों की हीरोइन रही और परेश सह कलाकार के रुप में इन फिल्मों में मौजूद थे.
Leave a Reply