दीपिका पादुकोण रूप बदलकर पहुंची दिल्ली के बाजार में, लोगों का पहचानना हुआ मुश्किल

नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘छपाक’ का लुक कुछ दिन पहले सामने आया था। इस फिल्म में दीपिका एसि़ड अटैक पीड़िता लक्ष्मी का किरदार निभा रही हैं। वहीं अब दीपिका का इस फिल्म का दूसरा लुक सामने आया है जिसमें वह दिल्ली के जनपथ बाजार में नजर आई। तस्वीरों में दीपिका को पहचानना मुश्किल हो रहा है।


दीपिका पादुकोण ने कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया था। शादी के बाद ‘छपाक’ दीपिका की पहली फिल्म हैं। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं। मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही ‘छपाक’ से लक्ष्मी अग्रवाल लगातार चर्चाओं में हैं। लक्ष्मी अग्रवाल वहीं एसिड पीड़िता हैं जिन पर छपाक फिल्म आधारित है।


22 अप्रैल 2005 को जब लक्ष्मी अग्रवाल 15 साल की थीं तब एक युवक ने उन पर तेजाब फेंक दिया था। युवक चाहता था कि लक्ष्मी अग्रवाल शादी के प्रपोजल को स्वीकार कर लें लेकिन उनके मना करने पर चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। आपको बता दें, लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित ‘छपाक’ 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।
‘छपाक’ फिल्म को फॉक्स स्टार, दीपिका पादुकोण का ‘केए एंटरटेनमेंट’ और मेघना गुलजार मिलकर प्रोड्यूसर कर रहे हैं। इससे पहले दीपिका पादुकोण संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में दीपिका के साथ रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में थे। फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*