नई दिल्ली। बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार यानी कि 12 अप्रैल को आने वाली फिल्म ‘पहाड़गंज: द लिटिल एम्सटर्डम ऑफ इंडिया’ कई विवादों में घिर चुकी है. दिल्ली के पहाड़गंज के आस-पास घूम रही इस फिल्म को लेकर वहां के लोगों में काफी रोष पाया जा रहा है.
हाल ही में जब फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया जिसमें फिल्म की अभिनेत्री आपत्तिजनक अवस्था में खड़ी हुई है और उनके शरीर पर एक प्लेकार्ड भी लटक रहा है. अभिनेत्री के गले में लटके प्लेकार्ड पर ‘लौरा कोस्टा स्पेन’ लिखा हुआ है.
अब इस पोस्टर के आने के बाद पहाड़गंज के निवासियों और दुकानदारों में काफी गुस्सा है. उनका कहना है कि इससे पहाड़गंज की छवि को नुकसान पहुंचेगा. जिसके लिए लोगों ने फिल्म को बैन करने की मांग तक कर डाली है.
फिल्म में स्पेनिश अभिनेत्री लोरेना फ्रांको लीड रोल में मौजूद हैं जोकि अपने खोए प्यार की तलाश में पहाड़गंज पहुंच जाती हैं. फिल्म का निर्देशन राकेश रंजन कुमार ने किया है. वहीं इसमें मोहित चौहान और कविता सेठ जैसे दिग्गज सिंगर्स की आवाज सुनने को मिलेगी. यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर…
Leave a Reply