रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फिल्में छोड़ भाजपा के लिए वोट मांग कर रहे हैं

नई दिल्ली। इन दिनों देश भर में सियासी माहौल है… ऐसे में बॉलीवुड भी इस माहौल में रम चुका है. बॉलीवुड से कोई बीजेपी को सपोर्ट कर रहा है तो कोई बीजेपी को पसंद कर रहा है. इसी बीच इंडस्ट्री के दो टॉप स्टार्स की चौंकाने वाली तस्वीर वायरल हो रही है. चौंकाने वाली इसलिए क्योंकि इन दोनों को कभी राजनीतिक मुद्दों पर ना तो बोलते सुना गया है और ना ही दोनों ने कभी किसी पार्टी को सपोर्ट किया है. ये सुपरस्टार्स हैं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण. हाल ही में इन दोनों की ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वो बीजेपी को सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि सच्चाई कुछ और ही है.

दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि कल देर रात एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें दीपिका और रणवीर भगवा अंगौछा पहने हुए हैं और इस पर लिखा हुआ है ‘वोट फॉर बीजेपी’… जैसे ही ये तस्वीर सामने आई हर कोई चौंक गया. सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि क्या वाकई दीपिका-रणवीर किसी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा बन गए हैं? ये दोनों स्टार्स खुद भी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए थे. वहीं कुछ देर बाद ही इस तस्वीर का सच भी सामने आ गया. ये तस्वीरें पूरी तरह से फेक साबित हुईं.

ये तस्वीरें असल में तब की हैं जब दीपवीर अपनी शादी से लौट कर पहली बार मीडिया के सामने आए थे. दोनों सफेद रंग के आउटफिट में नजर आए थे. दोनों ऐसे पहनावे में सिद्धिविनायक मंदिर गए थे. वहीं चुनाव के माहौल में इन दोनों की ये तस्वीरें फोटोशॉप कर उन्हें भगवा अंगौछा पहना दिया और उस पर लिख दिया ‘वोट फॉर बीजेपी’.


बहरहाल, बात करें दीपवीर की दोनों का राजनीति में जाने का कोई प्लान मालूम नहीं होता है. जहां एक तरफ रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म ’83’ को लेकर बिजी हैं. वहीं दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म छपाक की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*