सभी मोदी चोर हैं: इस बयान से ललित मोदी भड़क गए और कहा— राहुल गांधी के….

नई दिल्ली। मोदी जाति पर टिप्पणी करने पर राहुल गांधी के खिलाफ एक और मोदी ने मोर्चा खोल दिया है। आर्थिक अपराध के मामले में देश से फरार ललित मोदी ने भी राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है। ललित मोदी ने ट्वीट किया है कि वो यूके में राहुल गांधी के खिलाफ केस दायर करेगा। ललित मोदी ने ट्वीट किया है कि राहुल गांधी ने कहा है कि ‘सभी मोदी चोर हैं’ और मैं इस मामले पर उन्हें यूके की कोर्ट में घसीटूंगा। दुनिया जानती है कि 5 दशकों से भारत को गांधी परिवार ने लूटा है।

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘सारे मोदी चोर हैं’ वाले बयान को लेकर बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मानहानि का केस दर्ज कराया है। सुशील मोदी का कहना है कि राहुल गांधी के इस तरह के भाषण से मोदी टाइटल वाले व्यक्ति हैं, उनको चोर बताया गया है। इससे समाज में उनकी छवि धूमिल हुई है। मोदी ने यह भी कहा है कि यह आपराधिक कृत्य है, जिसकी सजा कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को जरूर मिलनी चाहिए। गौरतलब है कि एक जनसभा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए यह विवादित बयान दिया था। राहुल ने कहा था, आखिर सभी चोरों का नाम मोदी क्यों हो सकता है। इस दौरान राहुल ने भगोड़े उद्योगपतियों ने नीरव और ललित मोदी का उदाहरण देते हुए इसका जिक्र किया था। राहुल ने कहा था, ‘सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं।’
आपको बता दें कि राहुल गांधी कई रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए ‘मोदी’ उपनाम से जुड़े कारोबारियों को भारत से भागाने के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराते हैं। बता दें कि कारोबारी और आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी पिछले कई साल से लंदन में हैं। वहीं हीरा कारोबारी नीरव मोदी भी पिछले साल से लंदन में रह रहा है। वैसे राहुल गांधी इस आम चुनावों में अपने तीखे बयानों को लेकर कई बार फंसते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी ने इसी महीने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट भी मानता है कि चौकीदार चोर है। इस बयान पर राहुल को आड़े हाथ लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राहुल को नोटिस भेजा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*