भड़की तनुश्री दत्ता ने अजय देवगन को बताया….

मुंबई। अजय देवगन की आने वाली फिल्म दे दे प्यार दे का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। जिसमें मीटू के तहत आरोपों में फंसे आलोकनाथ दिखे थे। ट्रेलर के बाद फिल्म के मेकर्स और अजय देवगन पर भी सवाल खड़े हुए थे लेकिन अजय ने इन सब सवालों से किनारा कर लिया था। वहीं अब तनुश्री दत्ता ने अजय देवगन पर तीखा वार किया है। अब ऐसा तनुश्री ने क्यों किया है, आइए हम आपको इसकी वजह बताते हैं। ये सब हुआ है मीटू के चलते। दरअल बीते दिनों ही #MeToo पर बॉलीवुड में खूब खुलासे हुए हैं। इस मामले में अबतक कई स्टार्स के आरोप लगाए हैं।


इस लिस्ट में अबतक नाना पाटेकर, संस्कारी आलोक नाथ, विकास बहल, कैलाश खेर, सुभाष घई, पियूष मिश्रा, डायरेक्टर साजिद खान, करीम मोरानी और अनु मलिक समेत कई लोगों पर इल्जाम लगे हैं। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला खुलासा अब तक आलोकनाथ का रहा है। संस्कारी आलोकनाथ के साथ अजय देवगन ने हाल ही में फिल्म दे दे प्यार दे में काम किया है। इसी को लेकर तनुश्री ने अजय पर निशाना साधा है।


तनुश्री ने रेप के आरोपी आलोकनाथ के साथ काम करने के लिए अजय देवगन को खूब खरी-खोटी सुनाई है। तनुश्री ने कहा कि, पूरा बॉलीवुड झूठों, शो ऑफ करने वालों और पाखंडियों से भरा है। फिल्म को एडिट करके आलोकनाथ को बाहर कर देना क्या इतना मुश्किल है। ट्रेलर और पोस्टर आने से पहले तो किसी को पता भी नहीं था कि फिल्म में आलोकनाथ हैं।
अगर फिल्ममेकर्स चाहते तो उन्हें रिप्लेस कर सकते थे और 10-15 दिन में ही दोबारा शूट कर सकते थे। अजय देवगन और मेकर्स चाहते तो वो चुपचाप से आलोकनाथ को रिप्लेस कर सकते थे। बता दें कि पिछले साल आलोकनाथ पर राइटर विनता नंदा ने पिछले साल रेप का आरोप लगाया था। इसके बाद एक्ट्रेस नवनीत निशान, संध्या मृदुल और दीपिका आमिन ने भी आलोकनाथ पर ऐसे ही आरोप लगाए थे। आलोकनाथ फिल्म दे दे प्यार दे में अजय के पिताजी का रोल कर रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*