
नई दिल्ली। गुजरात के सुरेंद्रनगर में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारा गया है। मिली जानकारी के अनुसार पाटीदार युवक ने हार्दिक पटेल को तमाचा मारा। एक चुनावी सभा के दौरान हार्दिक पटेल जब भाषण दे रहे थे तभी उन्हें थप्पड़ मारा गया। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी नेता को सरेआम थप्पड़ मारा गया हो। इससे पहले भी कई नेताओं के सार्वजनिक तौप पर थप्पड़ पड़ चुके हैं।
गुजरात के सुरेंद्रनगर में एक रैली के दौरान कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया. मिली जानकारी के मुताबिक हार्दिक पटेल को तमाचा मारने वाला शख्स पाटीदार समुदाय से ही है. एक चुनावी सभा के दौरान हार्दिक पटेल जब भाषण दे रहे थे तभी उन्हें थप्पड़ मारा गया।
#WATCH Congress leader Hardik Patel slapped during a rally in Surendranagar,Gujarat pic.twitter.com/VqhJVJ7Xc4
— ANI (@ANI) April 19, 2019
हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारे जाने के बाद सभा में मारपीट हो गई. हार्दिक के समर्थकों ने आरोपी की पिटाई कर दी. हार्दिक पटेल, सुरेन्द्रनगर में कांग्रेस प्रत्याशी सोमा गांडा पटेल के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे.
हार्दिक पटेल कांग्रेस प्रत्याशी सोमा गांडा पटेल के लिए सुरेन्द्रनगर के वाधवान के बैलदाना गाँव में चुनाव प्रचार कर रहे थे. घटना के वक्त वो मंच से भाषण दे रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति मंच पर आया और हार्दिक को तमाचा जड़ दिया। इस घटना के बाद हार्दिक ने पत्रकारों से कहा कि उनपर यह हमला बीजेपी ने कराया है.
Leave a Reply