नई दिल्ली। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित देश के कई हिस्सों में चर्च और होटल को निशाना बनाते हुए 6 धमाके हुए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ईसाइयों के पवित्र पर्व ईस्टर के दिन आतंकियों ने चर्च को निशाना बनाकर यह हमला किया. इस हमले के सौ से ज्यादा लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है.
लाइव अपडेट्स…
वहीं भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि हम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग के लगातार संपर्क में हैं.
ताजा जानकारी के मुताबिक, इन बम धमाकों में कम से कम 25 लोगों की मौत हुई है. वहीं करीब 450 लोग घायल हुए हैं.
An explosion reported at the premises of the St. Anthony's Church in Kochchikade Colombo #lka pic.twitter.com/3qlNBvV0Q0
— Aashik Nazardeen (@aashikchin) April 21, 2019
पुलिस ने बताया कि स्थानीय समयनुसार पहला धमाका सुबह 8:45 पर हुआ. उस समय ईस्टर की प्रार्थना के लिए लोग चर्च में एकत्रित हुए थे.
पुलिस ने बताया कि एक धमाका कोलंबो पोर्ट के कोचीकडे चर्च में हुआ, वहीं दूसरा हमला पुत्तलम के पास सेंट सबैस्टियन चर्च के अंदर हुआ. इसके साथ ही कोलंबो स्थित शांगरी-ला होटल और किंग्सबरी होटल में भी बम धमाकों की खबर है.
කටුවපිටිය පල්ලියේ කුමක් හෝ පිපීරීමක් ???? @AzzamAmeen pic.twitter.com/3YlieWOlCa
— Mahesh Madusanka ????????❤️???????? (@MaheshNegombo) April 21, 2019
स्थानीय अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि इन धमाकों में कम के कम 80 लोग घायल हुए हैं.
लोगों ने इस बीच ट्विटर पर सेंट एंथनी चर्च की तस्वीरें डाली हैं, जिसमें फर्श पर हर तरफ मलबा बिखरा है और लोग घायलों की मदद में जुटे दिख रहे हैं.
Leave a Reply