रामपुर। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने जयाप्रदा के खिलाफ विवादित बयान दिया है।
रामपुर में प्रचार के आखिरी दिन अब्दुल्ला खान ने एक रैली के दौरान बिना नाम लिए जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि हमें अली और बजरंगबली की जरूरत है, न कि अनारकली की।
रामपुर में रविवार को पिता आजम के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला खान ने कहा कि जो हमारे माथे पर गुलामी का कलंक था, वह फिर लग जाएगा। चुनाव विकास के नाम पर हो रहा है पर विकास न तो 2014 में हुआ और न 2017 में हुआ। यहां जिला तो दूर कब्रस्तान की बाउंड्री नहीं बनाई। अब्दुल्ला ने आगे कहा कि अली भी हमारे हैं, बजरंग बली भी चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए।
Leave a Reply