पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी शामिल हुए बीजेपी में, पंजाब में इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में बॉलीवुड सितारों का जुड़ना जारी है। अब गायक दलेर मेहंदी ने भाजपा का दामन थामा है। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल एवं दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की मौजूदगी में दलेर ने भाजपा की सदस्यता ली। इस मौके पर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के उम्मीदवार हंस राज हंस भी उपस्थित थे।

बता दें, कुछ दिन पहले पंजाबी सिंगर हंसराज हंस और एक्टर सनी देओल भी बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी ने हंसराज हंस को उत्तरी पश्चिमी दिल्ली और सनी देओल को पंजाब के गुरदासपुर से टिकट दिया है। अब दलेर मेंहदी भी बीजेपी में शामिल हो गए है। माना जा रहा है कि दलेर मेहंदी को भी पंजाब की किसी सीट से बीजेपी मैदान में उतार सकती है।

दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह को मानव तस्करी (कबूतरबाजी) केस में दो साल की सजा मिली हुई है। उन्हें गैर कानूनी तरीके से लोगों को विदेश भेजने के मामले में दोषी पाया गया था। हालांकि, दोषी ठहराए जाने के कुछ ही देर बाद दलेर को जमानत भी मिल गई थी। बीते दिनों बीजेपी में शामिल हुए हंसराज हंस, दलेर मेहंदी के समधी हैं। हंसराज हंस के बेटे नवराज हंस और दलेर मेहंदी की बेटी अवजीत कौर ने साल 2017 में शादी की थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*