पीएनबी बैंक घोटाले का आरोपी नीरव मोदी की लंदन कोर्ट में जमानत याचिका खारिज

नई दिल्ली। पीएनबी बैंक घोटाले का आरोपी भगोड़े नीरव मोदी की शुक्रवार को लंदन लंडन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के समय खारिज कर दिया गया है। अब इस मामले में 24 मई को सुनवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि सुनवाई के दौरान नीरव मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए थे।

बता दें कि नीरव मोदी की गिरफ्तारी पिछले महीने हुई थी और इस वक्त वो लंदन के वैंड्सवर्थ जेल में बंद है। इससे पहले नीरव मोदी 29 मार्च को कोर्ट में पेश हुआ था, तब चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा अर्बथनॉट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। मजिस्ट्रेट ने आशंका जताते हुए कहा था कि इस बात की पूरी आशंका है कि जमानत मिलने के बाद नीरव मोदी आत्म समर्पण नहीं करेगा।
बता दें कि नीरव मोदी वोसेटमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में जमानत के लिए तीसरी अर्जी दायर कर सकता है। हालांकि आज होने वाली ये सुनवाई नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है। इस तरह के मामले में न्यायिक रिमंड के लिए समयसीमा 28 दिन की होती है। इसी वजह से उसके रिमांड को लेकर शुक्रवार को सुनवाई हो रही है।

अगर अदालत के सामने नीरव मोदी ने कुछ नए तथ्य पेश नहीं किए तो शुक्रवार की सुनवाई प्रक्रियात्मक रहने की संभावना है।ब्रिटन की कोर्ट में भारत की पैरवी कर रहे सीपीएस ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि नीरव मोदी ब्रिटिश हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहा है। हालांकि अभी तक नीरव मोदी ने ऐसी कोई अपील नहीं की है।  नीरव मोदी भारत में स्थापित पीएनबी बैंकों के अरबों रुपये लेकर विदेश को भाग गया था। कोर्ट के आदेश व पुलिस की सतर्कता के बाद नीरव मोदी को विदेश में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद नीरव मोदी जेल से जमानत लेने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*