चक्रवाती तूफान फानी ने आंध्र प्रदेश में दी दस्तक, पीएम मोदी ने की बैठक

नई दिल्ली। तूफान को लेकर मौसम विभाग ने देश में अलर्ट जारी किया हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार फानी को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में उभरती स्थिति की समीक्षा करने के बाद, पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रभावित राज्यों के अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए रखें।

निवारक उपायों को सुनिश्चित करें, और जरूरत के अनुसार राहत और बचाव कार्यों के लिए प्रभावी कदम आगे उठाएं। इस बैठक में कैबिनेट सचिव, पीएम के प्रधान सचिव, पीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव, गृह सचिव और आईएमडी, एनडीआरएफ, एनडीएमए और पीएमओ आदि के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

वहीं ओडिशा में पुरी के तटीय इलाकों में लोगों को अलर्ट कर कहा गया है कि वो समुंद्र में ना जाए। कोस्ट गार्ड के आईजी ने बताया कि हमने 8 बचाव दल, 4 विशाखापत्तनम और 4 चेन्नई में तैनात किए हैं। साथ ही हमने राहत कार्य के लिए विशाखापत्तनम और चेन्नई में चेतक हैलीकॉप्टर भी तैनात कर दिए है।
Fani शुक्रवार दोपहर को ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट पर दस्तक देगा। उस समुद्री तूफान का असर तटीय राज्यों तक ही नहीं बल्कि यूपी के, बिहार, उत्तराखंड से लेकर झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु और पुडुचेरी तक देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने फानी को लेकर हाई अलर्ट किया हुआ है, विभाग के अनुसार ओडिशा के पुरी में इस तूफान का लैंडफॉल हो सकता है।

ओडिशा में शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है, तटीय जिलों में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। Fani लेकर मौसम विभाग ने यूपी के किसानों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग से जारी चेतावनी में कहा गया है कि राज्य में 2 और 3 मई को तेज हवा व बारिश हो सकती है।
बता दें कि चक्रवाती तूफान फानी ने आंध्र प्रदेश में दस्तक दे दी है। वहां तटीय जिले श्रीकाकुलम के एक गाव में बारिश शुरू हो गई है। बता दें कि ये उन्हीं अन्य तीन क्षेत्रों गोदावरी, विशाखापट्टनम, विजयनगरम में से एक है जहां चक्रवाती तूफान फानी को लेकर अलर्ट जारी किया गया था।

आंध्र प्रदेश राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम Cyclone Fani के मद्देनजर इचाकपुरम, श्रीकाकुलम पहुंच गई है। भारतीय एयरपोर्ट एयॉरिटी ने भी तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर सभी तरह की सावधानियां और सर्च ऑपरेशन तुरंत लागू किया जाने का निर्देश दिया है। तूफान के चलते मौसम विभाग ने ओडिशा में ‘यलो अलर्ट’ जारी किया हुआ है।

इसके अलावा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और झारखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है। ओडिशा प्रशासन राहत कार्यों की तैयारियों में लगा हुआ है। राज्य में फायर सर्विसेज को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। साथ ही भुवनेश्वर में लगभग 50 टीमें अलर्ट पर हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*