दो ‘मांओं’ का प्यार, जानिए पीछे की कहानी

आमतौर पर पुलिस का नाम जुबान पर आते ही लोगों के जहन में नकारात्मक छवि उभरकर आने लगती है। हालांकि इन सब के परे खाकी वर्दी में एक इंसान ही होता है, जिसके अंदर वो सारी भावनाएं होती हैं, जो एक आम इंसान महसूस करता है। इसकी बानगी है खाकी की ये ममतामयी तस्वीरें हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों के पीछे की कहानी जानकर आप भावुक हो जाएं और खाकी को सलाम करेंगे।
दरअसल, एटा में एक शराबी युवक अपने मासूम बेटे और पत्नी को बीच रास्ते में छोड़कर चला गया। परेशान महिला किसी तरह से पुलिस कार्यालय पर पहुंच गई। जहां तैनात महिला आरक्षी ने उसके भूखे मासूम को दुकान से दूध खरीद कर पिलाया। साथ ही उसे घर तक पहुंचने के लिए रुपये भी दिए। महिला आरक्षी की ममतामयी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मथुरा के कोसीकलां घंटाघर निवासी विनीता अपने पति विनोद कुमार के साथ रिश्तेदारी में जाने के लिए एटा आई थी। यहां उसके पति ने शराब पी ली। इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। इस पर गुस्साया पति उसे कचहरी में नौ माह के मासूम बेटे के साथ छोड़कर चला गया। रास्ते से अनजान और रुपये पास न होने के कारण बेबस महिला किसी तरह से पुलिस कार्यालय पहुंच गई।
महिला ने पुलिस कार्यालय पर तैनात महिला आरक्षी वर्षा पाल को पूरी बात बताई। इस पर महिला आरक्षी ने उसके भूखे बच्चे के लिए दुकान से दूध लेकर दिया। साथ ही महिला को नाश्ता कराते हुए उसे घर तक पहुंचने के लिए 200 रुपये भी दिए। महिला आरक्षी के इस नेक काम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
लोग महिला आरक्षी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जिसमें लोग पुलिस को बधाई और अच्छे कार्य को आगे जारी रखने की नसीहत दे रहे हैं। बता दें कि जनता के बीच बनी यूपी पुलिस की नकारात्मक छवि को सुधारने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। आए दिन यूपी पुलिस के मानवीयता की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*