
नई दिल्ली। एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का रोमांटिक ट्रैक ‘एत्थे आ’ रिलीज कर दिया गया है। विशाल शेखर की इस कंपोजिशन को नीति मोहन और कमाल खान ने आवाज दी है। वीडियो की बात करें तो इसमें सलमान खान अपनी हीरोइन कटरीना कैफ की केमिस्ट्री काफी शानदार लग रही है।
‘भाईजान’ और कटरीना की जबर्दस्त जोड़ी पर चार चांद लगा रहा है गाने का म्यूजिक और बोल. गुरुवार को रिलीज हुए इस गाने को जबर्दस्त हिट्स मिल रहे हैं. वहीं सलमान ने ये गाना आज अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया और इसके 15 मिनट में इसे हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। यूट्यूब पर भी सलमान खान और कटरीना का ये खूबसूरत अंदाज़ छाया हुआ है. यहां रिलीज होते ही इस गाने ने 8 लाख से ज्यादा व्यूज़ बटोर लिए हैं।
बता दें कि भाई की ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में सलमान भाई 22 से 72 साल के उम्र के शख्स के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और भाई के करीब-करीब हर किरदार से पर्दा उठ चुका है। इसमें सलमान खान 5 अलग-अलग लुक्स में नजर आ रहे हैं।
फिल्म में उनकी जवानी से लेकर बुढ़ापे तक की कहानी है। इसके साथ ही भारत के विभाजन और इसके राजनीतिक इतिहास की कुछ झलक भी देखने को मिली है। इस फिल्म में सलमान ने सर्कस के स्टंटमैन से लेकर नेवी अफसर तक का किरदार निभाया है। जाहिर तौर पर ऑडिएंस को सलमान का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है लेकिन कटरीना भी कुछ कम नहीं।
Leave a Reply