समरजहां की हत्या का बड़ा खुलासा

देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र के सहस्त्रधारा रोड पर आईटी पार्क क्षेत्र स्थित कुल्हान मानसिंह कॉलोनी में मंगलवार रात हुई समरजहां उर्फ रिहाना पुत्री रईस जैदी की हत्या सुपारी देकर कराई गई थी। पारिवारिक बदनामी के चलते दवा कारोबारी के एक नजदीकी ने हत्या की सुपारी दी थी, जिसमें पश्चिमी यूपी के चर्चित कुख्यात के गुर्गे शामिल हैं। वारदात में शामिल शूटर्स की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड पुलिस ने जिले में डेरा डाला हुआ है, जिनकी धरपकड़ के बाद जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव न्याजूपुरा निवासी समरजहां उर्फ रिहाना पुत्री रईस जैदी की देहरादून में सहस्त्रधारा रोड पर मंगलवार रात गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। समरजहां शहर के नई मंडी क्षेत्र निवासी दवा कारोबारी राकेश गुप्ता के साथ काफी समय से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी, जिसे दवा कारोबारी ने देहरादून में ही माउंट ग्रिल नामक रेस्टोरेंट खुलवाया हुआ था।

इसके साथ ही अब दवा कारोबारी द्वारा समरजहां के लिए बुटीक खोलने की भी तैयारी की जा रही थी। समरजहां करीब एक पखवाड़े पूर्व ही न्याजूपुरा से देहरादून गई थी, जहां उसने सहस्त्रधारा रोड स्थित आईटी पार्क क्षेत्र की कुल्हान मानसिंह कॉलोनी में फ्लैट किराए पर लिया था। मंगलवार देर रात निर्माणाधीन बुटीक से लौटते समय फ्लैट के पास ही कार सवार शूटर्स ने समरजहां की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद बुधवार शाम समरजहां का शव पोस्टमार्टम के बाद न्याजूपुरा लाया गया था, जहां उसे गमगीन माहौल में सुपुर्दे-खाक कर दिया गया।

उधर, देहरादून पुलिस की जांच में समरजहां की हत्या सुपारी देकर कराए जाने की बात सामने आई है। समरजहां के दवा कारोबारी के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप के चलते हो रही सामाजिक बदनामी के चलते एक नजदीकी द्वारा उसकी हत्या की सुपारी दी गई थी। सूत्रों के अनुसार हत्या में पश्चिमी यूपी के एक चर्चित कुख्यात के गुर्गे शामिल हैं।
कारोबारी, परिजनों से पूछताछ में मिले सुराग
समरजहां की गोलियों से भूनकर की गई हत्या के मामले में देहरादून पुलिस ने दवा कारोबारी राकेश कुमार गुप्ता के साथ ही उनकी पत्नी व दोनों बेटों से लगातार घंटों पूछताछ की। समरजहां के रेस्टोरेंट माउंट ग्रिल के कर्मचारियों से भी इस बाबत जानकारी ली गई। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में समरजहां के साथ संबंधों को लेकर दवा कारोबारी के परिवार में काफी समय से विवाद था। कॉल डिटेल के आधार पर भी देहरादून पुलिस को वारदात के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके बाद कड़ियां जुड़ती चली गई और सुपारी देकर उसकी हत्या कराए जाने और चर्चित कुख्यात के गुर्गों का नाम सामने आया। देहरादून की एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि घटना में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जांच की जा रही है।

देहरादून पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर गई
सूत्रों के अनुसार गुरुवार को देहरादून पुलिस ने इस हत्याकांड के संबंध में मोमीन और असलम नामक दो युवकों को हिरासत में लिया। यहां क्राइम ब्रांच के साथ पूछताछ के बाद देर शाम पुलिस दोनों को अपने साथ देहरादून लेकर चली गई। इस संबंध में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि देहरादून पुलिस द्वारा किसी को पकड़ कर ले जाने की उन्हें जानकारी नहीं है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*