आईपीएल: मथुरा में सट्टे का बड़ा करोबार

मथुरा। उत्तर प्रदेश के बीस जिलों में आईपीएल पर सट्टा खेला जा रहा है। मथुरा में सबसे बड़ा कारोबार चल रहा है। एसटीएफ को भी इसकी जानकारी मिली है। फिलहाल 45 मोबाइल नंबर रडार पर आ गए हैं। जल्द ही एसटीएफ कार्रवाई कर सकती है।

एजेंसियों ने जो जानकारी जुटाई है उसके मुताबिक मथुरा में सट्टा खिलाने वाले माफिया का लिंक सीधे दिल्ली से है। मथुरा में ही ऐसे लोगों की संख्या 20 बताई जा रही है। इनमें कई सियासी ताल्लुक रखने वाले लोग भी हैं। लेकिन पुलिस इन्हें पकड़ नहीं पा रही। पिछले दिनों कई ऐसे लोगों को आईपीएल के सट्टा में दिखा दिया जो दारू पार्टी कर रहे थे। लेकिन सट्टे के असली खिलाड़ी पुलिस की पकड़ से दूर बने हुए हैं। मथुरा पुलिस की जो एजेंसियां जुआरियों को पकड़कर पीठ थपथपा रही हैं असल में उनकी मिलीभगत से ही सट्टा कराया जा रहा है। लेकिन पुलिस के अधिकारी फिर भी खामोश हैं। सट्टे से जुड़े जो बड़े कारोबारी हैं उन तक तो पुलिस पहुंच ही नहीं पा रही है। कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा है कि जो गिरफ्तारियां हो रही हैं वह बड़े माफिया को पुलिस की निगाह से बचाने के लिए ही की जा रही हैं। सूत्रों का कहना है कि मथुरा के इस सट्टे पर एसटीएफ की निगाप पड़ गई है। जल्द ही छापामारी हो सकती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*