देहरादून: टहरी व नैनीताल झील में भी लगेंगे पावर प्लांट

देहरादून। नैनीताल और टिहरी झील में भी फ्लोटिंग पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। जबकि पहले चरण में ऊधमसिंह नगर के तुमरिया व हरिपुरा डैम में प्लांट लगाने की तैयारी है। इन दोनों प्लांट से 150 मेगावाट बिजली उत्पादित होगी। प्लांट लगाने की जिम्मेदारी सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) को सौंपी गई है। इसके लिए 900 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। ऊर्जा विभाग, उरेडा और सेकी के बीच इसके लिए समझौता भी हो गया है।
पिछले वर्ष प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में कई कंपनियों ने प्रदेश की झीलों में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए दिलचस्पी दिखाई थी। उसके बाद शासन के निर्देश पर ऊर्जा विभाग और उरेडा के अधिकारियों ने सेकी से संपर्क साधा। इसके विशेषज्ञों ने नैनीताल, टिहरी झील के अलावा ऊधमसिंह नगर के तुमरिया व हरिपुरा बांध का निरीक्षण किया। पहले चरण में तुमरिया व हरिपुरा डैम में प्लांट लगाने पर सहमति बन गई है। अपर सचिव ऊर्जा व निदेशक उरेडा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने बताया कि तुमरिया व हरिपुरा डैम में फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाने के बाद नैनीताल और टिहरी झील में प्लांट स्थापित किए जाएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*