पीली साड़ी वाली किसी सेलिब्रिटी से कम नही, बेहद दिलचस्प है कहानी

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) आखिरी चरण में पहुंच चुका है। सातवां चरण 19 मई को है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक लेडी ऑफिसर की तस्वीरें कुछ दिनों से छाई हुई हैं। कहा जा रहा है कि यह महिला पोलिंग ऑफिसर है। पीली साड़ी वाली इस महिला का नाम रीना द्विवेदी है। आम से खास बन चुकीं महिला को लोग पीली साड़ी वाली महिला कहकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर इतना तो तय है कि यह महिला अब किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। आज हम आपको पीली साड़ी वाली महिला से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।
पोल अधिकारी रीना द्विवेदी पीडब्ल्यूडी विभाग में काम कार्यरत है। रीना मोहनलाल गंज के नगराम में मतदान करवाने पहुंचीं थीं जब उनकी ये तस्वीरें वायरल हो गईं। उनके बूथ पर 100 प्रतिशत मतदान की खबर भी वायरल हुई थी लेकिन फिर बाद में पता चला कि वहां 70 फीसदी मतदान हुआ है। रीना की पीली साड़ी, आंखों पर सनग्लासेज और हाथ में ईवीएम मशीन। उनका ये लुक ही है जो उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर चुका है। यहां तक कि लोग रीना को रास्ते में रोककर भी सेल्फी लेने लगते हैं।
रीना द्विवेदी लखनऊ के पीडब्यूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों में रीना जितनी खुशमिजाज लग रही हैं असल में उनकी जिंदगी तकलीफों से भरी है। इंटरव्यू के दौरान रीना ने बताया साल 2004 में उनकी शादी पीडब्यूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी। साल 2013 में पति संजय की मौत हो गई थी।
रीना को पति की जगह नौकरी मिली। उनका 13 साल का बेटा भी है। रीना ने बताया कि वह बचपन से ही उन्हें फिट रहने का शौक था। यहां तक कि ड्रेस का चुनाव भी वह सोच-समझकर किया करती थी ताकि सुंदर दिखूं। इसके साथ ही रीना ने कहा कि उन्हें भोजपुरी फिल्मों के ऑफर भी मिल चुके हैं लेकिन बेटे के लिए मैंने मना कर दिया था। अब ऐसा ऑफर मिलेगा तो सोचूंगी।
रीना बताती हैं कि उन्हें कई लोगों के फोन भी आ चुके हैं कि आप तो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। जब मुझे पहली बार यह पता चला तो मुझे बड़ी हैरानी हुई, लेकिन अब अच्छा लगता है। अन्य सरकारी अधिकारियों से अलग दिखने वाली रीना द्विवेदी अब पूरे देश में फेमस हो चुकी हैं। चुनाव अधिकारी के तौर पर यह लखनऊ से 40 किलोमीटर दूर मोहनलाल गंज क्षेत्र में नगराम गांव में पांचवें चरण की वोटिंग करवाने पहुंचीं थीं और इनकी पीली साड़ी वायरल हो गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*