एमबीए के छात्र से मिले जाली नोट, कार खराब हुई तब पकड़ में आया

फरह पुलिस ने महुअन टोल के पास से 11 हजार 850 रुपये के जाली नोट के साथ युवक को पकड़ा है। कार में आई खराबी के चलते सही कराने पर मिस्त्री को दिए दो हजार रुपये के बाद यह खुलासा हो सका। आगरा के युवक के पास से 11 हजार 800 रुपये के असली नोट और एक लैपटॉप भी बरामद हुआ है।

फरह पुलिस को कार मिस्त्री चुन्नू ने सूचना दी कि एक युवक कार सही कराने के बाद दो हजार रुपये का नकली नोट थमा गया है। फरह पुलिस ने देर नहीं की। कार सवार युवक को महुअन टोल के पास पकड़ लिया।

नकली नोट के साथ युवक पकड़े जाने की खबर पर एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह और सीओ रिफाइनरी जितेंद्र सिंह भी पहुंच गए। पुलिस ने युवक से पूरी जानकारी जुटाई।

प्रभारी निरीक्षक मुनीश चंद ने बताया कि पकड़ा गया युवक गुरुदेव पुत्र हिम्मत सिंह निवासी सुनारी, थाना सिकंदरा (आगरा) है। इसके पास 200 रुपये के 39 नोट, दो हजार के दो नोट और 50 का एक नोट नकली बरामद हुआ है।

इसके अलावा 11 हजार 800 रुपये असली और एक लैपटॉप भी मिला है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जाली नोट के साथ पकड़ा गया युवक अपने को एमबीए किया बता रहा है। कंप्यूटर से फोटो कापी निकालकर यह जाली नोट तैयार करता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*