बताया गया है कि हादी हसन हाल में रहने वाले पिसावा निवासी रजत चौधरी, बिहार के सूर्य प्रताप सिंह, लखनऊ के अमित कुमार राजपूत, मथुरा के श्रेयांश बिंदल को एएमयू प्राक्टर प्रो.एम मोहसिन खान ने निलंबित कर दिया है। चारों एमबीबीएस छात्रों पर आरोप है कि 13 मई की रात को हॉस्टल के रूम नंबर 476 में शराब और गांजा पी रहे थे।
इसकी जानकारी होने पर किसी ने वीडियो बनाकर एएमयू प्रशासन को दे दिया। कमरे की तलाशी में एक भरी बोतल शराब, एक खाली बोतल, गांजे के प्रयोग के लिए पेपर रॉल, एक गांजे का पैकेट, नमकीन आदि बरामद की गई। इसकी रिपोर्ट एएमयू प्रॉक्टर को हॉल के प्रोवोस्ट द्वारा दी गई जिस पर प्रॉक्टर ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर जांच शुरू करा दी।
कमेटी प्राथमिक जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए। इसके आधार पर देर रात प्रॉक्टर ने इन चारों को निलबिंत कर दिया। साथ में उस छात्र को भी निलंबित किया गया है, जिसके कमरे को अड्डा बनाकर शराब पी जा रही थी।
कमेटी द्वारा मामले की अग्रिम जांच की जा रही है। तब तक पांचों को कैम्पस और एएमयू के सभी संस्थानों में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया। इस कार्रवाई की पुष्टि प्राक्टोरियल टीम द्वारा की गई है।
Leave a Reply