संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘मलाल’ का ट्रेलर, मचाया धमाल……

बॉलीवुड फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान और शरमिन सेगल बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म के इस 3 मिनट के ट्रेलर में आपको फिल्म की कहानी की पूरी झलक नजर दिखाई देगी।

आपको बता दें कि मलाल एक प्रेम कहानी है। प्रेम कहानी में जो मोड़ आते हैं वो सब इस ट्रेलर में दिख रहे हैं। कहानी में कोई नयापन नहीं हैं लेकिन आपको मीज़ान और शरमिन की केमिस्ट्री अच्छी लग रही है। डायलॉग अच्छे लग रहे हैं। संगीत भी आकर्षित कर रहा है। मंगेश हदवाले इस फिल्म के निर्देशक हैं। यह फिल्म 28 जून को रिलीज़ हो रही है।

इससे पहले संजय लीला भंसाली ने साल 2008 में रणबीर कपूर और सोनम कपूर को लॉन्च किया था। हालांकि सांवरिया फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म सांवरिया के बाद 11 बाद संजय लीला भंसाली मलाल को बना रहे हैं। मीजान और शरमिन की पहली फिल्म मलाल एक लव स्टोरी है। आपको यह ऊी बता दें कि इस फिल्म को संजय लीला भंसाली डायरेक्ट नहीं कर रहे हैं। इस फिल्म को ‘टिंग्या’ से धमाल मचा चुके डायरेक्ट मंगेश हडावले डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘चलो जीते हैं’ को डायरेक्ट किया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*