EVM पर निशाना: मैं 3 लाख वोटों से नहीं जीता तो समझो पूरे देश में बेईमानी : आजम खान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले पूरा विपक्ष एकजुट होकर ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा रहा है. इसी क्रम में रामपुर से प्रत्याशी आजम खान ने भी ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि अगर उनकी जीत तीन लाख वोटों से नहीं हुई तो फिर पूरे देश में बेईमानी हो रही है.

इससे पहले उन्होंने एग्जिट पोल को लेकर बयान दिया था. आजम खान ने कहा कि जो भी नतीजे आएंगे वो पूरे मुल्क के लिए होंगे, लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों से पूरे देश में दहशत का माहौल बन गया है और लोग घबराए हुए हैं.

उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और सपा नेता ने कहा, ‘यह जम्हूरियत के लिए इंतेहाई अफसोसनाक है. इस एग्जिट पोल से लोग डर गए हैं. इस एग्जिट पोल से न जाने क्या होने वाला है? यह बड़ी खतरनाक स्थिति है.’

सपा ने दर्ज कराई शिकायत

उधर, समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल भी मंगलवार को ईवीएम में गड़बड़ियों की शिकायत को लेकर राज्य चुनाव आयोग से मिला. समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन ने ईवीएम को लेकर आ रही शिकायतों पर आपत्ति दर्ज कराई है. सपा नेता राजेन्द्र चौधरी, शैलेन्द्र यादव ललई और राकेश प्रताप सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई.

दरअसल, यूपी में कई जगह सपा और कांग्रेस के प्रत्याशी ईवीएम बदले जाने की आशंका जताते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. गाजीपुर में अफजल अंसारी ने धरना दिया तो मिर्जापुर में कांग्रेस प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी ने. इस बीच सभी विपक्षी दलों ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं को स्ट्रांग रूम पर कड़ी निगरानी रखने के संकेत दिए हैं.

निर्वाचन आयोग ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जो भी ईवीएम इधर से उधर हुए हैं, वह पूर्व जानकारी और लिखित आदेश से हो रहे हैं. किसी भी तरह की धांधली संभव नहीं है.लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान समाप्त होने के बाद रविवार (19 मई) को विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आए थे. News18-Ipsos एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए 2019 के लोकसभा चुनाव में 336 सीटें जीत सकता है. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ रहे यूपीए को महज 82 सीटों पर सिमटना पड़ सकता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*