
कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की दिग्गज हीरोइनों प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, कंगना रनौत, हुमा कुरैशी और डायना पेंटी ने शिरकत की । फैंस को सोनम कपूर के लुक का बेसब्री से इंतजार था । कल यानी मंगलवार को सोनम कान के रेड कार्पेट पर उतरीं । पहले ही दिन रेड कार्पेट पर सोनम व्हाइट कलर का कोट-पैंट पहनकर पहुंचीं ।
सोनम की इस ड्रेस को Ralph & Russo ने डिजाइन किया है । सोनम ने जो कोट पहना है उसके साइड में लंबी टेल लगी हुई है । सोनम इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं ।
सोनम के इस पूरे लुक में सबसे बेहतरीन था उनके गले का हार । व्हाइट कोट-पैंट के साथ सोनम ने ग्रीन स्टोन से सजा हैवी नेकलेस कैरी किया । ये Chopard के कलेक्शन में से एक है। बता दें कि सोनम कपूर का ये हार 155 कैरेट का कोलोबियन पन्ना से बना है ।
सोनम के मेकअप की बात करें तो उन्होंने डस्की मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक और हेयरस्टाइल में बन बनाया हुआ है। इससे पहले सोनम चार लुक में नजर आ चुकी हैं । सोनम का चौथा लुक बेहतरीन था । उन्होंने Ashi Studio के कलेक्शन की येलो कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी हुई थी ।
इस ड्रेस के साथ सोनम ने लाइट मेकअप और रेड लिपस्टिक के अलावा Chopard की ज्वैलरी कैरी की । सोनम कपूर के हेयरस्टाइल की बात करें तो वो लोअर पोनीटेल बनाए हुए थीं। इसके साथ ही मैचिंग येलो कलर की सैंडल पहने नजर आईं । अपने इस लुक से तो सोनम ने ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा को भी मात दे दी ।
इससे पहले सोनम रेड कलर की गाउन में नजर आईं । इस ड्रेस के साथ सोनम ने चोटी की और उस पर फूल भी लगाए । इससे पहले ब्लू कलर की ड्रेस में भी नजर आई थीं । उनकी ये ड्रेस Elie Saab की डिजाइन की हुई थी ।
इसके अलावा कान के पहले दिन सोनम का महारानी स्टाइल लुक भी फैंस को खूब पसंद आया था । सोनम की ये ड्रेस संदीप खोसला ने डिजाइन की थी । गोल्डन कलर की इस गाउन में सोनम बेहद खूबसूरत लग रही थीं ।
Leave a Reply