
ऐसा कम ही होता है कि कोई फिल्म सिनेमाघरों में जब रिलीज हो तो दर्शकों ने पूरी तरह से खारिज कर दिया हो लेकिन टीवी पर आते ही हिट हो गया। इन्हीं में से एक फिल्म है सूर्यवंशम। अमिताभ बच्चन और सौंदर्या की मुख्य भूमिका से सजी फिल्म सूर्यवंशम 21 मई 1999 को जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो यह बिल्कुल भी पसंद नहीं की गई थी। इसके बावजूद सूर्यवंशम टीवी पर सबसे ज्यादा दिखाई जाने वाली फिल्म है।
अमिताभ खुद इस बात को मानते हैं कि सूर्यवंशम को टीवी पर खूब दिखाया गया है। एक बार उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘ऐसे कई लोगों से मिला हूं जो इस फिल्म को पसंद करते हैं।’ इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि सूर्यवंशम ग्रामीण भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है।
ऐसा नहीं है कि सूर्यवंशम यूं ही टीवी पर बार-बार दिखाई जाती है बल्कि 20 साल बाद भी ये टीवी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म के 20 साल पूरे होने पर अमिताभ के एक फैन ने ट्वीट किया, जिसमें टीवी प्रोग्राम की टीआरपी दिखाने वाली लिस्ट शेयर की गई है। ‘2018 में फिल्म गोलमाल अगेन के बाद सूर्यवंशम को सबसे ज्यादा लोगों ने देखा। यही नहीं साल 2018 के 35वें हफ्ते में सूर्यवंशम पहले नंबर पर रहा।’ यही नहीं इस फिल्म को अभी भी खूब पसंद किया जाता है।
Leave a Reply