
फिर से मोदी की सरकार बन रही है. बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम 6 बजे देश के नाम संदेश देने वाले हैं. इसके बाद मोदी 26 मई को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. वहीं, राहुल गांधी ने केरल की वायानाड सीट जीत ली है, जबकि अमेठी सीट खतरे में हैं. यहां राहुल गांधी स्मृति ईरानी से काफी पीछे चल रहे हैं.
आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आज आ रहे हैं. आंध्र प्रदेश की स्थिति करीब-करीब साफ हो गई है. यहां YSR कांग्रेस की जीत लगभग पक्की है. पार्टी के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी 30 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
Leave a Reply