जल्द रोल आउट होगा Samsung Galaxy M10, M20 और M30

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung इस साल लॉन्च हुए अपने बजट स्मार्टफोन Galaxy M10, M20 और M30 के लिए 3 जून से Android 9 Pie बीटा रोल आउट करने जा रहा है। Samsung ने पिछले दिनों अपने कई मिड और बजट रेंज के स्मार्टफोन्स के लिए Android 9 Pie बीटा को रोल आउट किया है जिसमें J-सीरीज के कई स्मार्टफोन्स शामिल हैं। इन तीनों ही बजट स्मार्टफोन्स के लिए Android 9 Pie बीटा के साथ ही Samsung One UI भी रोल आउट किया जाएगा। लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम और यूजर इंटरफेस मिलने से इन डिवाइस के परफॉर्मेंस बेहतर होगा। साथ ही स्मार्टफोन के सभी एक्शनेबल आइटम्स को सिंगल हैंडेड इस्तेमाल के लिए बॉटम में प्लेस किया जाएगा।

Samsung Galaxy M सीरीज की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में बजट रेंज के चीनी स्मार्टफोन्स की चुनौती में पेश किया है। इस सीरीज को इस साल ही इंट्रोड्यूस किया गया है। इस सीरीज के Galaxy M10 Rs 7,990 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। इसमें 6.2 इंच का इनफिनिटी-V डिस्प्ले ड्यू-ड्रॉप या वाटरड्रॉप नॉच के साथ दिया गया है। फोन के बैक में 13+5 मेगापिक्स्ल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन ड्यूल 4G VoLTE को सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन 2GB+16GB और 3GB+32GB स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy M20 में 6.3 इंच का इनफिनिटी-V डिस्प्ले ड्यू-ड्रॉप या वाटरड्रॉप नॉच के साथ दिया गया है। फोन के बैक में 13+5 मेगापिक्स्ल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन ड्यूल 4G VoLTE को सपोर्ट करता है। इसमें भी 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन 3GB+32GB और 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है। Galaxy M20 के शुरुआती वेरिएंट की कीमत Rs 9,990 है।

Samsung Galaxy M30 में 6.38 इंच का फुल एचडी प्लस इनफिनिटी-V डिस्प्ले ड्यू-ड्रॉप या वाटरड्रॉप नॉच के साथ दिया गया है। फोन के बैक में 13+5+5 मेगापिक्स्ल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन ड्यूल 4G VoLTE को सपोर्ट करता है। इसमें भी 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन 4GB+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है। Galaxy M30 के शुरुआती वेरिएंट की कीमत Rs 14,990 है। इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*