खुशखबरी: उत्कृष्ट योजना के तहत बदल रही है ट्रेनों की सूरत, जानिए

नई दिल्ली। रेलवे ने यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिए एक खास योजना बनाई है। इसके अंतर्गत पश्चिम रेलवे ने 23 रेलगाड़ियों को उत्कृष्ट योजना के तहत अपग्रेड कर यात्रियों के लिए पहले से बेहतर व आकर्षक बना दिया है। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने वर्ष 2018-19 में देश भर में उत्कृष्ट योजना के तहत लगभग 140 रेलगाड़ियों को अपग्रेट करने का निर्णय लिया था. इसमें से 20 ट्रेनों को अपग्रेट करने का काम पश्चिम रेलवे को मिला था. पश्चिम रेलवे ने मार्च 2019 तक 19 रेलगाड़ियों को अपग्रेड कर दिया. मई 2019 तक पश्चिम रेलवे ने उत्कृष्ट योजना के तहत तीन और रेक अपग्रेड कर दिए हैं.

इस योजना के तहत ट्रेनों की बदल रही है सूरत
रेल यात्रा के दौरान रेल यात्रियों को नया लुक और फील देने के लिए रेलवे ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के पुराने कोचों को पहले से अच्छी सुविधाओं के साथ नए रूप से पेश करने की तैयारी की है. इन कोचों में उत्कृष्ट योजना के तहत कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं. इस योजना के साथ एक तरफ जहां गेट के आसपास अंदर के हिस्से में विनायल रैपिंग कर गाड़ी में घुसते ही बेहतर ऐहसास देने की कोशिश की गई है वहीं ट्रेन के शौचालय में भी काफी बदलाव किए गए हैं.

अब मिल रही हैं ये सुविधा
पूरी ट्रेन को ग्लासी और कलरफुल विनाइल रैपिंग से सजाया जा रहा है. हर डिब्बे में एलईडी लाइटिंग लगाई गई है. डिब्बों के अंदर स्टेनलेस स्टील पैनलिंग और एंटी स्किड फ्लोरिंग के साथ स्टेनलेस स्टील का डस्टबिन भी रखा गया है. बाथरूम में बड़े-बड़े शीशे लगाए गए हैं. ट्रेनों में हाईब्रिड डिजाइन बायो टायलेट लगाए जा रहे हैं. एक रेक को बेहतर बनाने में लगभग 60 लाख रुपये का खर्च आ रहा है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*