रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है। ससुर के कारण फौजी की पत्नी ने आत्मदाह करके अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना हरियाणा में सोनीपत जिले के एक गांव की है। एक गांव में 26 वर्षीय महिला ने घर में ही आग लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी पर ससुर बुरी नजर रखता था। दामाद फौज में होने के चलते बाहर रहता है। जिसका फायदा उठाकर आरोपी ससुर उसकी बेटी पर अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था। इससे परेशान होकर उसकी बेटी ने आत्महत्या की है।
पुलिस ने मामले में ससुर के खिलाफ आत्महत्या करने को विवश करने का केस दर्ज कर लिया है। मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी की शादी करीब दस साल पहले हुई थी। फौजी बेटे की गैरमौजूदगी में ससुर शराब के नशे में उसकी बेटी को अपशब्द कहता था और अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। ससुर उसकी बेटी को कहता था कि उसका पति तो साल में एक या दो बार घर आता आता है, ऐसे में वह उससे संबंध बना ले। बेटी ने उन्हें इस बारे में अवगत कराया था। उन्होंने बेटी के ससुर को कई बार समझाया भी, लेकिन वह अपने हरकतों से बाज नहीं आया।
इससे परेशान होकर उसकी बेटी ने शनिवार रात को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता पड़ोस के लोगों को लगा तो वह उसकी बेटी को रोहतक पीजीआई लेकर पहुंचे, यहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Leave a Reply