
1 / 8टीवी शो FIR की दबंग लेडी इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला (कविता कौशिक) के योगा प्रेम से फैंस वाकिफ हैं. कविता अक्सर इंस्टा पर योगा करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर सबसे मुश्किल योगासन करते हुए तस्वीरें पोस्ट की हैं. ये तस्वीरें फैंस को चौंका रही हैं.
2 / 8इन मुश्किल योगासन को कविता काफी आसानी से कर रही हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स कविता की फ्लैक्सिबल बॉडी की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं.
3 / 8एक यूजर ने लिखा- ये क्या कर रही हो बहन? वहीं दूसरे यूजर ने कहा- क्यों करते हो ये सब? क्या मिलता है ये सब करके??? एक यूजर ने कविता कौशक से सवाल पूछा- क्या तुम्हारे हाथों और पैरों में हड्डियां हैं???
4 / 8सोशल मीडिया पर कुछ लोग कविता कौशिक के हैरतअंगेज योगासन को देखकर निशब्द हो गए हैं. कविता ही नहीं उनके पति भी फिटनेस फ्रीक हैं. ऐसे कई वीडियो हैं जहां कविता पति के साथ योगासन करते हुए दिखती हैं.
5 / 8योगा की वजह से पहले के मुकाबले कविता कौशिक का वजन भी घटा है. अब वे परफेक्ट बॉडी शेप में नजर आती हैं. कविता का खुद को फिट रखने का ये नायाब तरीका वाकई इंस्पायरिंग है.
6 / 8योगा पोज की तस्वीरें शेयर करने के अलावा कविता कौशिक अपने फैंस को फिटनेस के टिप्स भी देती हैं. योगा प्रैक्टिस के बाद कविता कौशिक बॉडी बैलेंस करने में एक्सपर्ट हो गई हैं.
7 / 8कविता कौशिक टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वे कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया है. कविता कई रियलिटी शोज का हिस्सा रही हैं.
8 / 8कविता ने 2017 में अपने बेस्ट फ्रेंड रोनित बिस्वास से शादी की थी. रोनित संग शादी से पहले कविता टीवी एक्टर करण ग्रोवर संग रिलेशनशिप में थी. दोनों ने साथ में नच बलिए 3 में पार्टिसिपेट किया था. लेकिन 2008 में उनका ब्रेकअप हो गया था.
Leave a Reply