बछगांव के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा राशन, डीलर की शिकायत लेकर डीएम से गुहार लगाने पहुंचे, दिया ज्ञापन

शिकायत की जांच कराने का दिया अश्वासन

मथुरा। गोवर्धन ब्लाक के गांव  बछगांव में राशन डीलर द्वारा उपभोक्ताओं को राशन सामिग्री का वितरण नहीं किया जा रहा है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि डीलर उनको राशन सामिग्री न देकर कालाबाजारी करके बेच रहा है। इससे क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी गुहार लगाई और ज्ञापन दिया। डीएम ने ग्रामीणों को अश्वासन दिया है कि वे जांच करा कर कार्यवाही करायेंगे।
सोमवार को गोवर्धन ब्लाक के ग्राम बछगांव के रहने वाले दर्जनों पुरुष और महिलाएं जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने गांव के ही राशन डीलर पर मनमानी और धांधली का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव का राशन डीलर रामवीर सिंह जो कि काफी समय से उपभोक्ताओं को राशन सामिग्री नहीं बांट रहा है। वह किसी भी ग्रामीण को राशन का गेहूं, चावल व मिट्टी का तेल आदि को नहीं दे रहा है। अगर उसके यहां उपभोक्ता राशन लेने जाते हैं तो वह माल खत्म होने का बहाना बना कर उनको टरका देता है। यही नहीं वह कहता है कि जिस दिन मैंने माल बांटा था उस दिन क्यों नहीं आए। वह उल्टे सीधे शब्दों का इस्तेमाल कर धमकी देता है। राशन डीलर द्वारा ग्रामीणों के हिस्से की खाद्य सामग्री का गेंहू, चावल और मिट्टी का तेल आदि सारा का सारा ब्लैक कर बाजार में दुकानदारो को बेच देता है। उससे मोटी रकम कमा रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई है।
जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि उनको ग्रामीणों की शिकायत मिली है। वह इसकी जांच करायेगे। जो भी दोषी  होगा उसके विरूद्ध कार्यवाही करेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*