नौहझील में 40 क्वाटर शराब बेचता एक पकड़ा

नौहझील में 40 क्वाटर शराब बेचता एक पकड़ा

मथुरा। नौहझील पुलिस ने परचून की दुकान पर छापामारकर अवैध रूप से बिक रही शराब के 40 क्वाटर सहित एक व्यक्ति को पकड़ लिया।
नौहझील पुलिस लगातार अवैध शराब बिक्री को लेकर सक्रिय है। क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री के धंधे पर पुलिस लगाम लगाने में जुटी हुई है। इससे शराब तस्करांे के मंसूबे  नाकाम हो रहे हैं। शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। बीती रात भी नौहझील थाना क्षेत्र के गांव पचहरा के बाजार में ऐसा ही मामला मिला। जहां नौहझील थाना प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर छापा मरा। पचहरा में परचून की दुकान पर पुलिस को अवैध रूप से शराब बिकती हुई मिली। जहां से तलाशी के दौरान पुलिस ने हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब के 40 क्वार्टर बरामद किये। मौके से अवैध देशी शराब बेच रहे मोहन पुत्र कुँवरपाल को गिरफ्तार कर लिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*