नमाज पढ़ने के दौरान दो पक्ष भिड़े

जमकर हुई मारपीट, पथराव में तीन घायल

मथुरा। थाना राया के कस्बा अंतर्गत सुल्तानगंज मौहल्ले में नमाज पढ़ने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद ऐसा हुआ कि दोनों पक्षों में जमकर पत्थर फिंकने लगे। इस पथराव में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक रमजान के दौरान एक पक्ष जुमेद पुत्र शकील नमाज पढ़ने मस्जिद में गया था। नमाज पढ़ने के दौरान उससे दूसरे पक्ष नईम अनवर व शाहरुख आदि लोगों से कहासुनी हो गई। थोड़ी देर में मारपीट भी होने लगी। इस मामूली सी बात ने बड़ा रूप ले लिया और देखते-देखते पथराव होने लग गया।
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। घटना में घायल हुए जुमेद का कहना है कि नईम पक्ष ने पहले से मारपीट और पथराव किया। जो 2 दिन पहले जुम्मे की आखिरी नमाज वाले दिन कहासुनी हुई थी। उसी बात को लेकर नईम पक्ष के लोगों ने रात के समय नमाज पढ़ते वक्त हमला बोल दिया। फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके पर जाकर मामले को शांत करा दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*