सिलेंडर विस्फोट से हुई महिला की मृत्यु परिजनों को मिलेगा 12 लाख रुपये का मुआवजा

नई दिल्ली। सिलेंडर विस्फोट में मारी गई महिला के परिजनों को 12 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। शीर्ष उपभोक्ता आयोग ने इंडियन आयल कॉरपोरेशन लि. (आईओसीएल) और उसके डीलर को ये मुआवजा देने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग (एनसीडीआरसी) ने कहा कि यह दुर्घटना मैन्युफैक्चरिंग की खामी की वजह से हुई। इस दुर्घटना के लिए आईओसीएल और आलोक गैस एजेंसी को जिम्मेदार माना गया है। इस हादसे में गृहणी नीना झांब की मृत्यु हो गई थी जबकि उनकी सास गंभीर रूप से घायल हुई थीं।

आयोग ने ये भी कहा कि इस खामी की जांच आईओसीएल करे क्योंकि उपभोक्ता की ओर से कोई लापरवाही बरतने के कोई प्रमाण नहीं हैं। आयोग कहा कि मैन्युफैक्चरर होने की वजह से जिम्मेदारी आईओसीएल की बनती है कि वह जांच करे और खामी के बारे में रिपोर्ट दे। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। ऐसे में आईओसीएल की ओर से यह कहा जा रहा है कि मैन्युफैक्चरर खामी की कोई रिपोर्ट नहीं है, इसे मानने योग्य नहीं है।

एनसीडीआरसी ने कहा कि इस मामले की जिम्मेदारी आईओसीएल और डीलर दोनों की बनती है। रिकॉर्ड पर जो दस्तावेज हैं उनके मुताबिक सिलेंडर में विस्फोट मैन्युफैक्चरिंग में खामी की वजह से हुआ। इसकी मुख्य जिम्मेदारी आईओसीएल की है। बता दें कि आईओसीएल, गैस एजेंसी और तथा बीमा कंपनी की अपील पर एनसीडीआरसी ने यह आदेश दिया है। इन्होंने दिल्ली राज्य उपभोक्ता मंच के मृतक के परिजनों को 12,21,734 रुपये ब्याज के साथ देने के आदेश को चुनौती दी थी।

आयोग ने अपील को खारिज करते हुए आईओसीएल पर 25,000 रुपये की लागत भी लगाई है। यह घटना तीन अप्रैल, 2003 को हुई जब नीना रसाई में खाना बना रही थीं और इस दौरान सिलेंडर फटने से उनकी मृत्यु हो गई। इस हादसे मे नीना की सास कान्ता घायल हो गईं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*