जनपद में शांति सौहार्द के साथ अदा हुई ईद उल फितर की नमाज
मथुरा। कान्हा की नगरी में भी शांति और सौहार्द के साथ ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। हजारों लोगों ने यहां ईद की नमाज पढ़ी। या अल्लाह मेरे वतन में अमन-चैन रखना। ईद उल फितर की नमाज पर मुस्लिम समाज के लोगों ने इंसानियत का पैगाम दिया तो चारों दिशाओं में मुहब्बत की सुगंध फैल गई। हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोग बधाई के लिए एक-दूसरे के गले मिले तो सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण बन गया।
बुधवार को ईद उल फितर ‘ईद’ की मुख्य नमाज शाही मस्जिद ईदगाह पर अदा की गई। नमाज के लिए मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए। नमाज मौलाना अब्दुल बाजिद ने पढाई। डीग गेट, मसानी रोड, भरतपुर गेट आदि पर एक साथ बैठकर हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की। देश में अमन-चैन के लिए खुदा से इबादत की। भरतपुर गेट, सदर, कृष्णानगर, धौलीप्याऊ आदि क्षेत्र स्थित मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान दीन, दुखियों, असहायों की सहायता की गई। राजनीतिक, सामाजिक, प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद उल फितर की बधाई दी। घरों में भी ईद की बधाई देने का क्रम रात तक चलता रहा। समाजसेवियों ने इस मौके पर प्याऊ लगाई। मुस्लिम क्षेत्रों में मेले जैसा माहौल रहा।
शाही मस्जिद ईदगाह के अध्यक्ष डॉ. जेड हसन, डॉ. यूनिस कुरैशी, एड. तनवीर अहमद, अबरार हुसैन, अब्दुल रहमान आदि ने व्यवस्थाओं के लिए पालिका और प्रशासन की सराहना की। इस दौरान पूर्व जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज, सिटी मनोज कुमार, विधायक प्रदीप माथुर, पूर्व मंत्री सरदार सिंह, कांग्रेस नेता मलिक अरोरा, आबिद हुसैन, रणवीर पांडव, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह, एड. नरेंद्र सिंह, रविंद्र नरवार, ताराचंद गोस्वामी, डॉ. अशोक अग्रवाल, राजेश चैधरी, लोकेश शर्मा, इशान चैधरी, विश्वेंद्र सिंह, पवन चतुर्वेदी, सपा नेता जोगेश्वर यादव, हरवीर चैधरी, प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित थे।
वृंदावन में ईदुल फितर पर शाही जामा मस्जिद व मदीना मस्जिद पर नवाज अता कर अल्ला से देश सुख शान्ति बनाये रखने की कामना की। नवाज के बाद मस्जिद पर बधाई का दौर शुरू हुआ। राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों ने मुस्लिम भाईयों के गले लगकर उन्हें ईद की बधाई दी। इस दौरान पुलिस प्रशासन के चॉक चैबंद इंतजाम रहे. वही निगम द्वारा भी साफ सफाई के पुख्ता इंतजाम किए गये।
सुरीर मंे ईद-उल-फितर का त्योहार जोशोखरोश के साथ मनाया गया। यहां ईद की नमाज सूफी अहमद खां ने अदा कराई। क्षेत्र के गांव कराहरी, बदनपुर, बंगला सुल्तानपुर, तेहरा, भदनवारा, जरारा में भी मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज कर खुशियां मनाई और जरूरतमंदों को खैरात बांटी गई। हिंदू भाइयों ने भी गले मिल कर मुस्लिम लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। सुरीर में नमाज के दौरान पूर्व प्रधान मोहनश्याम शर्मा, दीपा प्रधान, अब्दुल गनी, अमीर खां, सईद खां, आवेज वतन, मोहम्मद खां, नन्हे खां, अनीस खां, जलाल खां, कलामुद्दीन, भोला खां समेत दोनों समुदाय के प्रमुख लोग मौजूद रहे।
बुधबार को ईद उल फितर के मौके पर कस्बा फरह के ईदगाह पर सभी नमाजियों ने भाईचारे के साथ अमन व चैन की दुआ करते हुए नमाज अदा की। नमाज के समय फरह पुलिस व नगर पंचायत द्वारा भी पूर्ण सहयोग किया गया। हाइवे पर जगह जगह पुलिस मुस्तैदी के साथ तैनात रही। इस मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी सभी को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर हाफिज इकवाल ने बताया कि यह हमारा त्योहार भाई चारे को बढ़ावा देती है। वे त्योहार पर अमन चमन की दुआ करते है।
Leave a Reply