नई दिल्ली। अलीगढ़ में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि एक ढाई साल की बच्ची की रेप के बाद निर्मम हत्या कर दी गई. घटना सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट करके घटना की निंदा की.
प्रियंका कहती हैं कि ढाई साल की बच्ची के साथ जो अपराध हुआ है वो बहुत ही अमानवीय है. उन्होंने कहा, ‘मैं नि:शब्द हूं. मैं इस बच्ची के माता-पिता के दर्द की कल्पना भी नहीं कर सकती, महसूस कर सकती हूं. प्रियंका कहती हैं कि हमारा समाज क्या बन गया है?’
क्या कहते हैं एसएसपी
इस मामले में एसएसपी आकाश कुलहरि ने शुक्रवार को इंस्पेक्टर केपी सिंह चहल सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए हैं. वहीं, रेप की घटना से पुलिस ने यह कहते हुए इनकार किया है कि बॉडी का पोस्टमॉर्टम कराया गया था जिसमें इसके कोई सुबूत नहीं मिले हैं.
फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस
एसएसपी, अलीगढ़ आकाश कुलहरि ने बताया कि हम इस मामले को फास्ट ट्रैक अदालत में ले जाने का प्रयास करेंगे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म या एसिड का कोई जिक्र नहीं है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
क्या है मामला?
ये घटना अलीगढ़ की है जहां टप्पल थाना क्षेत्र में लगने वाले गांव बूढ़ा में 31 मई से लापता एक बच्ची की लाश गांव के बाहर बने कूड़े के ढेर पर पड़ी मिली. बच्ची की निर्ममता से हत्या की गई थी और आरोप है कि हत्या से पहले बच्ची का रेप भी किया गया है लेकिन बलात्कार की पुष्टि पुलिस की ओर से नहीं की गई है.
इस मामले में गिरफ्तारी हुई है और ये एक पुराने उधार को चुकाने के बदले में किया गया क्रूर कृत्य लग रहा है।
Leave a Reply