नई दिल्ली। राजीव कुमार को एक बार फिर नीति आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा वी के सारस्वत, रमेश चांद और डॉ वी के पॉल को सदस्य बनाया गया है। आपको बता दें प्रधानमंत्री नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष होते हैं जबकि रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री पदेन सदस्य होते हैं। इसके अलावा परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलौत, रेल मंत्री पीयूष गोयल और सांख्यकी मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने योजना आयोग को भंग कर उसकी जगह नीति आयोग का गठन किया था।
जानिए कौन हैं राजीव कुमार?
डॉ. राजीव कुमार कुमार को नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. अरविंद पनगढ़िया के बाद वह नीति आयोग के दूसरे उपाध्यक्ष बनें. राजीव कुमार ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी से DPhil की डिग्री ले चुके हैं. इससे पहले उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से PhD की और सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (CPR) के सीनियर फेलो भी हैं. डॉक्टर राजीव कुमार जानेमाने अर्थशास्त्री हैं और भारतीय अर्थव्यवस्था पर कई किताबें भी लिख चुके हैं.
राजीव 2010-2012 तक इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री (FICCI) के महासचिव रह चुके हैं. वह 2006-08 तक भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य रहे हैं. राजीव कुमार भारतीय उद्योग महासंघ (CII) के मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं और एशियन डिवेलपमेंट बैंक में बड़े पदों पर रहे. उन्हें वित्त, उद्योग मंत्रालयों में काम करने का भी अनुभव है.
Leave a Reply