मानसून ने केरल के तट पर दी दस्तक, इन जगहों के लिए रेड अलर्ट किया जारी

नई दिल्ली। शनिवार को मानसून केरल में दस्तक दे दिया है। इससे पहले भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा अनुमान में केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के चार जिलों में रेल अलर्ट जारी कर भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग का कहना है कि 9, 10 और 11 जून को केरल के त्रिशूर, एर्नाकुलम, मलप्पुरम, कोझिकोड जिले में बहुत भारी से भारी बारिश हो सकती है. साथ ही, अगले 48 घंटे में मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. वहीं, उत्तर भारत के कई इलाकों में चल रही गर्म हवाओं (लू) से भी अगले कुछ दिन में राहत मिल सकती हैं. इसके अलावा झारखंड और बिहार के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. आपको बता दें कि इस साल मानसून के दिल्ली में 1 जुलाई को पहुंचने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि साल 2014 में मानसून 5 जून को, 2015 में 6 जून को और 2016 में 8 जून को आया था. जबकि, 2018 में मानसून ने केरल में तीन दिन पहले 29 मई को ही दस्तक दे दी थी. पिछले साल देश में सामान्य बारिश हुई थी।

केरल को लेकर रेड अलर्ट जारी- भारतीय मौसम विभाग ने केरल में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि साल 2018 में भी केरल के कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया था. साल 2018 में केरल सदी के सबसे भीषण बाढ़ की चपेट में आ गया था.

प्री-मानसून सीजन में भी कम हुई बारिश – पिछले 65 साल में यह दूसरा मौका है, जब प्री-मानसून करीब-करीब सूखा गुजरा. इस दौरान सामान्य तौर पर 131.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है. इस साल 99 मिमी. बारिश हुई. चौधरी ने कहा, “पूर्वी दिशा की ओर बहने वाली हवाओं में नमी है, जिसने उत्तरी भारत में पारे पर थोड़ा नियंत्रण रखा. लेकिन, इसके बावजूद लू के थपेड़ों के चलते लगातार पारा बढ़ता रहा.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*