बलरई में श्रीराम कथा की अमृत वर्षा 11 से
मथुरा। मर्यादा पुरूषोत्तम श्री रामजी के आदर्श एवं मर्यादाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रिफाइनरी क्षेत्र के गांव बलरई में डा.अर्चना प्रिय आर्य के मुखारविंद से 11 से 17 जून तक श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों द्वारा कथा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
आयोजक केशव सिंह पहलवान व महारूप सिंह ने बताया कि 11 जून मंगलवार को सुबह आठ बजे से कलश यात्रा निकाली जायेगी तथा दोपहर 12 बजे से प्रख्यात कथाकार डा.अर्चना प्रिय आर्य की मधुर वाणी में श्रीराम कथा का शुभारंभ होगा। 17 जून को कथा का समापन व 18 जून को भण्डारा का आयोजन किया जायेगा। प्रतिदिन यज्ञ आर्य समाज के प्रधान विपिन बिहारी आर्य द्वारा कराया जायेगा। कथा श्रवण करने की अपील केशव सिंह पहलवान, भुवनेश पाल आर्य, रघुवीर सिंह आर्य, महारूप सिंह, शिव वर्मा आर्य आदि ने धर्मप्रेमी लोगों से की हैं।
Leave a Reply