मथुरा। बिना हेलमेट बाइक चलाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना…। लेकिन शहर में एक नहीं बड़ी संख्या रोजाना बिना हेलमेट के बाइकों पर लोग फर्राटे मार रहे हैं। ना तो पुलिस उनको टोक रही है और ना ही चालान कर रही है। हैरत की बात तो यह योगी सरकार ने एक हजार रुपये जुर्माने के प्रस्ताव को पास कर दिया पर मथुरा पुलिस तक इस प्रस्ताव का आदेश शायद अभी तक पहुंचा नहीं है, तभी तो बाइक सवार योगी सरकार के प्रस्ताव का धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि सड़क हादसों में मौतों को रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए। इनमें पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल ना देने की चेतावनी दी गई, कई पेट्रोल पंपों पर ऐसी चेतावनी भी अंकित है, पर इन पेट्रोल पंपों पर बोतल और कैनों पर पेट्रोल पंप खुले आम दिया जा रहा है। खुद ही पेट्रोल पंप के कर्मचारी इस कार्य में शामिल दिखाई देते हैं।
अब यूपी सरकार ने पिछले दिनों कैबिनट की बैठक में बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर एक हजार रुपये जुर्माने का प्रस्ताव पारित कर दिया। इस प्रस्ताव को पारित हुए कई दिन बीत गए, किंतु उसका आदेश शायद मथुरा पुलिस को नहीं मिला है। इसलिए शहर या ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बाइकों को बिना हेलमेट के दौड़ा रहे हैं। उनको ना तो सरकार के प्रस्ताव का डर है और ना ही शायद अपनी मौत का।
रिपोर्ट के अनुसार सड़क हादसों में बाइक चलाने वालों की मौत सिर में चोट आने से होती है। इसलिए सरकार ने हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की बाध्यता की, लेकिन यहां के लोगों को शायद बिना हेलमेट बाइक चलाने की आदत पड़ गयी है। क्योंकि शायद अपनी नहीं बल्कि परिवार की भी चिंता नहीं है। पिछले दिनों करवा चौथ पर पत्नियों ने अपने पतियों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की शपथ दिलाई थी किंतु वह भी अब उस शपथ को भूल गए। वह शपथ सिर्फ फोटो खिंचवाने तक रह गयी।
Leave a Reply