मथुरा—वृंदावन: बंदरों की संख्या में लगातार इजाफा, सरकार को कोई चिंता नहीं

बंदर हुए खूंखार, कई लोगों पर किया हमला, गुस्से में लोग

वृंदावन। मंदिरों की नगरी में बंदर अब खूंखार होते जा रहे है। वह कभी किसी पर हमला कर देते हैं और कभी भी किसी के हाथ से बैग छुड़ा ले जाते हैं। आंखों से चश्मा उतार भाग जाना तो उनकी आदत बन गया है। अब बंदरों से परेशान लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

 


गोविंद बाग क्षेत्र में बंदरों की मौत को लेकर कुछ लोग सामने आए। उन्होंने बंदरों की मौत पर सवाल खड़े कर दिए। यह शक जाहिर किया गया कि संभवत विषाक्त पदार्थ देकर उनको मारा जा रहा है। मामला पोस्टमार्टम तक पहुंच गया। रिपोर्ट में विषैला पानी से मौत होने की पुष्टि हुई, जैसे तैसे मामला ठंडा पड़ा, अब बंदरों के खूंखार होने की खबर से लोग घबराने लगे हैं। पिछले दो सप्ताह में बंदरों ने कई लोगों पर हमला कर उनको अस्पताल पहुंचा दिया है। इन लोगों के परिवार वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। आक्रोशित लोगों ने नगर निगम प्रशासन से बंदरों को पकड़वाने के लिए अभियान चलाने की मांग की। डाक्टरों की मानें तो बंदर भीषण गर्मी के कारण चिड़चिड़ हो गए हैं। अब उनको खाने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है तो वह लोगों पर हमले कर रहे हैं।


कई परिवारों ने अपने घरों की छतों पर लोहे की जाली लगवा ली है, इसी तरह गलियों में खुली दुकानों को जाली से पैक करा लिया गया है, जिससे बंदरों के झुंड हमला ना बोल सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*