मथुरा। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का स्थानान्तरण होने के बाद मथुरा पुलिस प्रशासन की कमान संभालने के लिए आए आईपीएस शलभ माथुर की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में की जाती है। कहते हैं कि वह राजनीतिक दबाव में काम नहीं करते हैं। अब उनका मथुरा में आने काफी अहम माना जा रहा है। वह वर्ष 2006 बैच के आईपीएस आफीसर है। उनकी पत्नी पुष्पांजलि माथुर भी आईपीएस अफसर हैं। इस समय उनकी तैनाती रेलवे एसपी गोरखपुर में है। शलभ माथुर भी गोरखपुर की 24वीं बटालियन के सेनानायक थे। यहां से मथुरा के लिए स्थानांतरित किए गए हैं। हो सकता है कि उनका तबादला होने के बाद उनकी पत्नी पुष्पांजलि माथुर की भी तैनाती आसपास के जिले में कर दी जाए।
नवागत एसएसपी शलभ माथुर वर्ष 2013 में गोरखपुर के एसएसपी रह चुके हैं। कानपुर और इलाहाबाद जैसे शहरों मेंं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पद संभाल चुके हैं। अब देखना यह है कि वह मथुरा की जनता को किस तरह से अपराधों से मुक्ति दिला पाते हैं।
Leave a Reply