
मथुरा। लोकप्रिय सांसद एवं अभिनेत्री हेमामालिनी की सांसद निधि से पैंतीस से अधिक कालोनियों के बनाये गये संपर्क मार्ग नटवर नगर से धौलीप्याऊ मार्ग का शुभारंभ सोमवार को छावनी परिषद के पूर्व बाइस चेयरमैन एवं ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट एवं पार्षद विनोद भारद्वाज ने किया।
इस अवसर पर लोगों ने सांसद हेमामालिनी एवं उनके सांसद प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा की इस मार्ग को बनवाए जाने पर भूरि-भूरि प्रशंसा की। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रेलवे समिति के सदस्य अनिल मालवीय, भाजपा ब्रज क्षेत्र के नेता डा.डी.एन. गौतम, मथुरी प्रसाद अग्रवाल, पूर्व पार्षद पूर्व पार्षद योगेश पचौरी, डा. मुकेश शर्मा, चौ. सुरेन्द्र सिंह, मुकेश तिवारी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
—————————————————————————
Leave a Reply